आज के इस Article में हम thin client setup करने के तरीके जानेंगे। वैसे तो market में कई सारे thin client available मगर आज के इस आर्टिकल में हम Quantron के thin client को setup कैसे करे के सभी स्टेप्स जानेंगे।
Thin client किसे कहते हैं ?
Thin client एक computing device है जो आम कंप्यूटर की तुलना में सिमित होता है तथा main server के साथ connect होके उसके resources का इस्तेमाल करके चलता है।
थिंकलिएंट आम कंप्यूटर की तुलना में कम शक्तिसाली होता है तथा कम पावर भी इस्तेमाल करता है। तो जिनको normal काम के लिए कंप्यूटर की आवश्यक्ता होती है वो Thin client का इस्तेमाल करता है।

Thin client को चलाने के लिए कंप्यूटर की क्या Configuration होनी चाहिए ?
Thinclient को चलाने के लिए server पे क्या configuartion होना चाहिए ? अगर सही बताया जाये तो इसका कोई सही जवाब नहीं है। thinclient को चलाने के लिए system की configuartion depend करती है,
- आपने server(Main system) में windows कौन सा install किया है
- आप उस server से कितने thinclient connect करना चाहते हैं ?
हम अपने केस में 5 thinclient को लेकर चलते हैं।
windows 7 – Min i3 2nd gen + 4 gb Ram
Windows 10+11 – i3 5th gen और इससे ऊपर + 8 gb Ram
Steps for Thin client setup | Quantron Thin client को setup करने के steps
Server End configuration
सबसे पहले आपको server पे Users बनाने हैं, आपके पास जितने भी Thin client हैं आप उतने यूजर बना लीजिये। अभी उन यूजर को आपको remote desktop group में ऐड करना होगा। जैसे की निचे दिखाया गया है।
उसके बाद आपको Windows firewall बंद करना होगा। उसके लिए आप Win+R का button दबा के firewall.cpl type करके ok पे क्लिक करना है, उसके बाद अगर firewall on है तो बंद कर देना है।
उसे बाद आपको server पे एक local ip सेट कर देना है। जैसे हमने 192.168.1.222 किया हुआ है।
सबसे आखिर में आपको Multiuser patch इनस्टॉल करना है, जो की क्वाण्टरों की official website पे आपको मिल जायेगा। मगर उससे भी पहले आपको windows defender को off करदेना है, जिससे antivirus RDP को डिलीट न करे।
Client End Configuration
सबसे पहले आपको quantron thin client को on करना है।
- On करने के बाद आपके सामने निचे दिए गए स्क्रीन जैसी screen आएगी। जिसमे हमे details भरना होगा।

- उसके लिए आपको new पे क्लिक करना है
- Client name – जो नाम आपको कंप्यूटर On करते वक्त देखना है।
- Remote Ip – यहाँ पे हमको सर्वर का Ip fill करना है। हमने 192.168.1.222 दिया है तो हम ये भर देंगे।
- Remote username – यहाँ पे हमको यूजर का नाम भरना है, जो हमने Server पे बनाया है।
- पासवर्ड में हम, हमारे द्वारा सेट किया गया password भर देंगे।
- Remote port में 3389 भरना है।

- निचे आप वीडियो से भी समझ सकते हैं की How to setup quantron thinclient. इस वीडियो के माध्यम से आप थिंकलिएंट को सेटअप करने की पूरी प्रिक्रिया जान सकते हैं
मुख्य तौर पर आने वाली समस्या
Quantron Support No
Quantron thinclient को लेकर अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है, तो आप निचे दिए गए Support no पे call करके आपके thinclient का support ले सकते हैं।
Support No – 9667798275 |
Support Mail – support@quantron.co.in |
Official Website – Quantron |