Another user is signed in they will be disconnected

अगर आपको भी Thinclient को कनेक्ट करने में Another user is signed in की प्रॉब्लम आ रही है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं ताकि आप उस प्रॉब्लम को आसानी से solve कर सके।

वैसे तो Thinclient में क़ाफी तरह की प्रॉब्लम आती रहती हैं, जैसे की Remote Host may be Abnormal या फिर अगर आपको नया Thinclient setup करना हो तो आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख How to Configure Quantron thinclient को पढ़ सकते हैं और अपने thinclient का setup खुद से कर सकते हैं।

Another user is signed in की प्रॉब्लम क्यों आती है ?

सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की थिंकलिएंट को कनेक्ट करने पर आपको ये प्रॉब्लम क्यों आती है।

दरहसल windows operating system multiuser सपोर्ट नहीं करता तो, अगर आप एक समय पर अलग-अलग जगह अलग-अलग users को लॉगिन करना चाहतें हैं तो इसके लिए हम RDPwrapper multiuser software का इस्तेमाल करते हैं जिसकी सहायता से windows Operating system multiuser को support करने लगता है।

तो अगर हम multiuser software को इनस्टॉल नहीं करते हैं, तो वहां पे आपको Another user is signed in they will be disconnected या फिर the number of connections to this computer is limited का error देखने को मिलता है।

the number of connections to this computer is limited

अभी हमने प्रॉब्लम क्या है और क्यों आती है ये तो जान लिया है, मगर आगे हम इस प्रॉब्लम को सोलवेकैसे करें ये जानेंगे।

How to solve Another user is signed in they will be disconnected?

Leave a Comment